सामग्री: 
- 1 कप सूजी
 - 2 कप गेहूं का आटा
 - 1-1 टेबलस्पून अजवायन और जीरा, नमक स्वादानुसार
 - 2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
 - 1-1 टीस्पून हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
 - 3 टेबलस्पून तेल मोयन के लिए
 - तलने के लिए तेल
 
- तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को मिलाकर आटा गूंध लें.
 - मोटी रोटी बनाकर लंबे-लंबे स्टिक काटकर कांटे से गोद लें.
 - गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
 - टोमैटो सॉस, हरी चटनी या चाय के साथ सर्व कर
 
            Link Copied
            
        
	