सामग्री:
- आधा कप बटर
 - 1/4 कप कैस्टर शुगर
 - 1 टीस्पून वेनीला एसेंस
 - 3/4 कप मैदा
 - 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
 - आधा कप चॉकलेट चिप्स
 
- अवन को 150 डिग्री से. पर प्रीहीट करें.
 - बाउल में बटर और कैस्टर शुगर को क्रीमी होने तक फेंट लें.
 - एक अन्य बाउल में वेनीला एसेंस, मैदा और बेकिंग पाउडर मिलाकर फेंट लें.
 - इसमें बटरवाला मिश्रण और चॉकलेट चिप्स डालकर फेंट लें.
 - छोटे चपटे गोले बनाकर चिकनाई लगे टिन में रखकर प्रीहीट अवन में 20 मिनट तक बेक करें.
 
            Link Copied
            
        
	