Photo Credit: Hebbar's kitchen[/caption]
सामग्री:
- ¼-1/4 कप काबुली (उबले हुए)
- 1/4 कप दही (गाढ़ा)
- 1/4 कप आलू (उबले व कटे हुए)
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- 1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 2 टेबलस्पून मीठी चटनी
- गार्निशिंग के लिए हरा धनिया और बारीक़ सेव
- सभी सामग्री को मिला लें.
- हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied
