चटपटी चाट खाने का मन तो है, पर घर से बाहर निकलने का मूड नहीं है, ऐसे में उदास होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं चटपटी चाट बनाने की आसान विधि. तो फिर देर किस बात की, चलिए आज बनाते हैं काबुली चना चाट.
[caption id="attachment_186093" align="alignnone" width="690"]

Photo Credit: Hebbar's kitchen[/caption]
सामग्री:
- ¼-1/4 कप काबुली (उबले हुए)
- 1/4 कप दही (गाढ़ा)
- 1/4 कप आलू (उबले व कटे हुए)
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- 1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 2 टेबलस्पून मीठी चटनी
- गार्निशिंग के लिए हरा धनिया और बारीक़ सेव
विधि:
- सभी सामग्री को मिला लें.
- हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें:
देसी स्वाद: चटपटी आलू चाट (Desi Swad: Chatpati Aloo Chaat)