Close

डिफरेंट फ्लेवर: हलवा स्टफ्ड पूरी (Different Flavour: Halwa Stuffed Puri)

हलवा स्टफ्ड पूरी (Halwa Stuffed Puri) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की पॉप्युलर डिश है. जिसका स्वाद आप भी ले सकते हैं. इसे बनाने के लिए लेफ्टओवर हलवे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं हलवा स्टफ्ड पूरी बनाने की आसान विधि: Halwa Stuffed Puri सामग्री: गूंधने के लिए:
  • 1 कप मैदा
  • 1-1 टीस्पून चावल का आटा और तेल
  • चुटकीभर नमक
  • पानी आवश्यकतानुसार
अन्य सामग्री:
  • तलने के लिए तेल
हलवे के लिए:
  • 1/3-1/3 कप सूजी और शक्कर
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 2/3 कप पानी
  • चुटकीभर यलो फूड कलर
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: खोआ पूरी (Festival Time: Khoya Puri) विधि:
  • गूंधने की सारी सामग्री मिलाकर नरम मैदा गूंध लें.
  • 10 मिनट तक ढंककर रखें.
  • हलवा बनाने के लिए कड़ाही में घी गरम करके सूजी को धीमी आंच पर 5 मिनट तक भून लें.
  • ख़ुशबू आने पर शक्कर, इलायची पाउडर, फूड कलर और पानी मिलाएं.
  • लगातार चलाते हुए पकाएं. पानी सूखने पर आंच से उतारकर हलवे को ठंडा होने दें. छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर रखें.
  • पूरी के लिए गुंधे हुए मैदे की लोई लेकर चिकनाई लगी प्लास्टिक शीट पर रखकर पूरी बेलें.
  • हलवा बॉल्स रखकर लोई को अच्छी तरह सील करें.
  • प्लास्टिक शीट को चिकना करके हलवा स्टफ्ड पूरी को बेलें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके इन पूरियों को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: स्टफ्ड दाल पूरी (Festival Time: Stuffed Dal Puri)

Share this article