सामग्री:
- 1/4 -1/4 कप मूंग दाल और सूजी
 - आधा कप गेंहू का आटा
 - 2-3 हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
 - नमक स्वादानुसार
 - तलने के लिए तेल
 
- मूंग दाल को 3-4 घंटे तक भिगोकर रखें. पानी निथार लें.
 - मिक्सी में दाल, हरी मिर्च और अदरक डालकर पीस लें.
 - इस पेस्ट में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाएं.
 - आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी मिलाकर सख्त आटा गूंध लें.
 - थोड़ा-सा तेल लगाकर 10-15 मिनट के लिए ढंककर रखें.
 - गुंधे आटे की लोइयां लेकर पूरियां बेलें. गरम तेल में पूरियां डालकर मीडियम आंच पर दोनों तरफ से तल लें.
 - आम के अचार के साथ सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	