- ६-७ बेबी अनियन (छोटे प्याज़)
- १ -१ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- १ टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- २ टेबलस्पून तेल
- २ टेबलस्पून इमली का पानी
- प्याज़ को छीलकर ऊपर से दो कट लगा लें, ध्यान रखें प्याज़ को पूरा न काटें.
- बाउल में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिला लें. थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को प्याज़ में भरें और बचा हुआ पेस्ट अलग से रख लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट तक लें.
- भरवां प्याज़ और बचा हुआ पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिक्स करें.
- इमली का पानी डालकर ढंककर प्याज़ को नरम होने तक पकाएं.
- बीच-बीच में. चलाते रहें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
Link Copied