- १-१ कप गाजर, फ्रेंच बीन्स और शिमला मिर्च, १ प्याज़ (सभी लंबाई में कटे हुए)
- आधा कप कॉर्न
- १ कप हरी मटर,
- २ टमाटर का पेस्ट, १ टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- १/४ टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा-आधा टीस्पून शक्कर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- १-१ टीस्पून जीरा और धनिया पाउडर
- १ टेबलस्पून कसूरी मेथी, नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया ( कटा हुआ)
- १ टेबलस्पून तेल
- कड़ाही में तेल गरम करके छौंक लगाएं.
- अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर धीमे आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- कटा हुआ प्याज़ डालकर पारदर्शी होने तक भून लें.
- टमाटर का पेस्ट मिलकर १-२ मिनट तक पकाएं.
- हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर कड़ाही के तेल छोड़ने तक पकाएं.
- कटी हुई सब्ज़ियां, कॉर्न और हरी मटर डालकर १-२ मिनट तक भूनें.
- नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर तेज़ आंच पर ढंककर पकाएं, ध्यान रखें, सब्ज़ियों को गलाना नहीं है.
- सब्ज़ियों के नरम होने पर आंच बंद कर दें. शक्कर और कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- हरे धनिया से गार्निश करें.
Link Copied