- 10 ब्रेड की स्लाइसेस
- आधा किलो आलू (उबले व मैश किए हुए)
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- आधा टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून सौंफ पाउडर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून अमचूर पाउडर
- 2 टीस्पून तेल
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
- कड़ाही में दो टीस्पून तेल गरम करके जीरा का छौंक लगाएं.
- अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें.
- सौंफ पाउडर, हल्दी पाउडर, उबले आलू, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक मिलाकर भून लें.
- ठंडा करके मीडियम साइज़ के रोल्स बना लें.
- एक बाउल में थोड़ा-सा पानी और नमक मिलाकर ब्रेड की स्लाइस डुबोकर तुरंत निकाल लें.
- हथेली से दबाकर पानी निचोड़ लें.
- पोटैटो रोेल्स रखकर ब्रेड को अच्छी तरह से बंद कर दें.
- कड़ाही में तेल गरम करके ब्रेड रोल्स को क्रिस्पी होने तक तल लें.
- टोमैटो सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied