- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
फेस्टिवल स्नैक्स: वॉलनट पनीर कबाब (Festival Snacks: Walnut Paneer Kebab)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Regional Cuisine , Paneer , Veg North Indian
त्योहारों के अवसर पर मेहमानों को क्या स्पेशल खिलाया जाए, अगर आप यह सोचकर परेशान हैं, तो आपकी इस परेशानी का समाधान हमारे पास है. क्योंकि हम आपके लिए लाए वॉलनट पनीर कबाब (Walnut Paneer Kebab) बनाने की आसान विधि. इन कबाब को आप पहले से बनाकर रख सकते हैं और जब मेहमानों को सर्व करना है, तो अवन में गरम करके खिलाएं ये पनीर कबाब.
सामग्री:
- 1 कप टोस्ट किया हुआ अखरोट (दरदरा पिसा हुआ)
- 200 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
- 3 कलियां लहसुन की
- अदरक का 1 छोटा टुकड़ा
- 2 हरी मिर्च
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1-1 टीस्पून जीरा, चाट मसाला और साबूत धनिया
- थोड़ा-सा हरा धनिया और थोड़ा-सा पुदीना (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: किड्स पार्टी स्नैक्स: बेक्ड चीज़ फिंगर्स (Kids Party Snacks: Baked Cheese Fingers)
विधि:
- मिक्सर में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और पुदीने को पीस लें.
- इस पेस्ट में दरदरा पिसा हुआ अखरोट, मैश पनीर, नमक और सारे पाउडर मसाले मिलाकर छोटे-छोटे कबाब बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन कबाब को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम पनीर कबाब सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: मिक्स वेजीटेबल्स एंड कॉर्न पकौड़ा (Monsoon Snacks: Mix Vegetable And Corn Pakora)
सौजन्य: होमकुकिंग से हेमासरी सुब्रम्यणयम
Summary
Recipe Name
Walnut Paneer Kebab (वॉलनट पनीर कबाब)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On