- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
फेस्टिवल टाइम: मीठी सेवईं (Festival Time: Meethi Sewai)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Sweets & Desserts , Kids , Veg North Indian
त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए ईज़ी और इंस्टेंट स्वीट ट्राई करना चाहते है, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश बनाने में बेहद आसान है और मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी. तो हम आपको बता रहे हैं टेस्टी सेवईं बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 100 ग्राम सेवईं
- 5 टेबलस्पून शक्कर
- 1 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क (ऐच्छिक)
- 5-5 बादाम व पिस्ता (लंबाई में काटकर तल लें)
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 चुटकी नमक
- 1 चुटकी केसर
- 2 साबूत इलायची
और भी पढ़ें: सूजी का हलवा
विधि:
- एक पैन में 1 कप पानी, नमक, शक्कर और केसर डालकर चाशनी बना लें.
- एक अन्य पैन में घी गरम करके इलायची डालकर ब्राउन होने तक तल लें. सेवईं डालकर ब्राउन होने तक भून लें.
- चाशनी, कंडेंस्ड मिल्क और मिक्स ड्रायफ्रूट्स मिलाकर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फ्रूटी पर्ल इन पनीर खीर