Close

ग्रिल्ड ब्रोकोली (Grilled Broccoli)

सामग्री 1 कप ब्रोकली (बड़े टुकड़ों में कटी हुई) 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल नमक, कालीमिर्च पाउडर और नींबू का रस स्वादानुसार. विधि बाउल में सारी सामग्री को मिक्स कर लें. नॉनस्टिक ग्रिलर पैन को गरम करके ब्रोकली डालकर 3 मिनट तक पकाएं. ब्रोकली को दूसरी तरफ़ पलटकर दोबारा 3 मिनट तक पकाएं. नरम होने पर आंच से उतार लें. गरम-गरम सर्व करें.     यह भी पढ़ें: इंस्टेंट स्नैक्स: कच्चे पपीते के कबाब (Instant Snacks: Kacche Papite Ke Kabab)

Share this article