- आधा कप कॉर्न (उबले हुए)
- 12 ब्रेड स्लाइस
- 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- चुटकीभर कालीमिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
- 1/4 कप शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1/4 कप टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
- आधा कप प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- 6 टीस्पून टोमैटो केचअप
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार बटर
- ब्रेड की सभी स्लाइस पर बटर लगाकर अलग रख दें.
- पैन में कटा हुआ प्याज़ डालकर भूनें.
- बची हुई सारी सामग्री (टोमैटो केचअप को छोड़कर) मिलाएं और आंच से उतार लें.
- 6 ब्रेड की स्लाइस पर टोमैटो केचअप लगाकर कॉर्न का मिश्रण फैलाकर दूसरे ब्रेड की स्लाइस से ढंक दें.
- अवन में सुनहरा होने तक बेक करें.
- सैंडविच को 2 टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
Link Copied