Healthy Breakfast- Italian Suji Bread
ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी, टेस्टी और ईज़ी रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. ज़रूर ट्राई करें ये लज़ीज़ डिश. सामग्री: - ब्रेड की 5 स्लाइसेस - आधा कप सूजी - आधा कप मिक्स ब्रोकोली, शिमला मिर्च और लाल शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई) - आधा कप दही - 2 टीस्पून मिक्स हर्ब्स - 2 क्यूब्स चीज़ - नमक स्वादानुसार - बटर आवश्यकतानुसार विधि: - बाउल में सूजी और दही को मिलाकर 15 मिनट तक ढंककर रखें. - इसमें मिक्स वेजीटेबल्स, नमक और मिक्स हर्ब्स डालकर अच्छी तरह फेंट लें. - ब्रेड की स्लाइस पर सूजीवाला घोल फैलाएं. - नॉनस्टिक पैन में बटर पिघलाकर ब्रेड स्लाइस रखकर दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें. - चीज़ बुरककर टोमैटो केचअप या मिंट मेयो डिप के साथ सर्व करें.
Link Copied