Close

हेल्दी स्नैक्स- पोहा-चीज़ रोल्स (Healthy Snacks- Poha-Cheese Rolls)

Poha-Cheese Rolls

Healthy Snacks- Poha-Cheese Rolls

स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते है, तो फिर लीजिए पोहा-चीज़ी रोल्स का मज़ा. सिंपल स्नैक्स को दें हेल्दी टेस्ट. सामग्रीः - 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर - आधा बाउल कद्दूकस किया हुआ बीटरूट- - 2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट - 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर - थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) - नमक स्वादानुसार - तलने के लिए तेल. विधिः - तलने के लिए तेल  को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें. - लंबे-लंबे रोल बनाकर अलग रखें. - कड़ाही में तेल गरम करके इन रोल्स/नगेट्स को सुनहरा होने तक तल लें. - हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.

Share this article