Close

हेल्दी-टेस्टी ब्रेकफास्ट: ओट्स परांठा (Healthy-Tasty Breakfast: Oats Parantha)

ब्रेकफास्ट में रोज़-रोज़ आलू, गोभी, पालक के परांठे खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज ट्राई करते हैं हेल्दी और टेस्टी ओट्स परांठा. सामग्री:
  • 1 कप गेहूं का आटा
  • आधा कप ओट्स (दरदरा पिसा हुआ)
  • 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
  • 1 टीस्पून कसूरी मेथी
  • आधा टीस्पून अजवायन, लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार
  • सेंकने के लिए तेल/घी
  • पानी आवश्यकतानुसार
विधि:
  • गेहूं का आटा, मोयन का तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
  • दरदरे पिसे हुए ओट्स में पानी के छींटे मारकर नरम होने तक अलग रखें.
  • फिलिंग के लिए नरम ओट्स में नमक, अजवायन, कसूरी मेथी और लाल मिर्च पाउडर मिक्स करके अलग रखें.
  • गुंधे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर ओट्सवाला मिश्रण भरकर बेल लें.
  • नॉनस्टिक तवे पर तेल/घी लगाकर पराठे को सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें.
  • दही के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिफरेंट फ्लेवर: बंजारा परांठा (Different Flavour: Banjara Paratha)

Share this article