Close

इंटरनेशनल कुज़िन- पिना कोलाड़ा राइस (International Cuisine- Pina Colada)

Pina Colada

International Cuisine- Pina Colada

वर्ल्ड कुज़िन्स के शौक़ीन है, तो ट्राई करें राइस और पाइनेप्पल का यह नया फ्लेवर, जो टेस्टी है और ईज़ी भी. सामग्री: - 3 कप चावल (भिगोया हुआ) - टिन्ड पाइनेप्पल के 4 स्लाइसेस (कटे हुए) - 1 कप कोकोनट मिल्क - आधा कप शक्कर - 3 टीस्पून बटर विधि: - पैन में बटर पिघलाकर पाइनेप्पल के स्लाइसेस को सेंक लें. - शक्कर मिलाकर 1-2 मिनट तक और सेंकें. - पका हुआ चावल और कोकोनट मिल्क मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं. - गरम-गरम सर्व करें. चावल बनाने के लिए: - पैन में भिगोया हुआ चावल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम होने तक पकाएं. - आंच से उतारकर अलग रखें.

Share this article