- २ कप पनीर (बड़े व चोकौर टुकड़ों में कटा हुआ)
- १ टेबलस्पून बटर
- १ टीस्पून तेल
- ३ प्याज़ (स्लाइस में कटे हुए)
- डेढ़ टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा कप दूध
- नमक स्वादानुसार
- २ कप हरा धनिया
- १/२ कप पुदीने के पत्ते
- ३-४ हरी मिर्च
- १/४-१/४ कप दही और काजू, अदरक का १ टुकड़ा
- ४-६ लहसुन की कलियां
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार- मिक्सर में सबको मिलाकर पीस लें.
- ग्रीन पेस्ट में पनीर के टुकड़ों को मेरिनेट करके २० मिनट तक रखें.
- पैन में तेल और बटर गरम करके कटा हुआ प्याज़ डालकर २-३ मिनट तक तेज़ आंच पर भून लें.
- मेरिनेटेड पनीर, दूध, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर लगातार चलाते हुए २-३ मिनट तक पकाएं.
- अनियन रिंग्स से गार्निश करके बटर नान या परांठे के साथ सर्व करें.
Link Copied