- 3 बड़े और पके हुए आम का पल्प
- डेढ़ कप ठंडा दूध
- 3 टेबलस्पून शक्कर
- 7-7 पिस्ता, काजू और बादाम (स्लाइस में कटे हुए)
- 6 स्कूप वेनिला/मैंगो आइस्क्रीम
- 6 चेरी गार्निशिंग के लिए (ऐच्छिक)
- 4-6 आइस क्यूब्स (ऐच्छिक)
- 1 कप पके हुए आम के टुकड़े (कटे हुए)
- मिक्सी में आम का पल्प, दूध और शक्कर डालकर गाढ़ा मिल्कशेक बना लें.
- लंबे ग्लास में पहले मिल्कशेक और आइस्क्रीम डालें. कटे हुए नट्स और आम के टुकड़ों से टॉपिंग करें.
- चेरी से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied