- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
मैंगो ट्रीट: क्रंची मैंगो पार्फे (Mango Treat: Crunchy Mango Parfait)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Sweets & Desserts
बच्चे हों या बड़े आम सभी का फेवरेट फ्रूट है. वैसे तो आपने आम से बनी अनेक रेसिपीज़ ट्राई की होंगी, लेकिन क्या आपने मैंगो पार्फे टेस्ट किया है. अगर नहीं तो जाएं अपने किचन में और बनाएं ये क्विक और इंस्टेंट रेसिपी. आम की यह रेसिपी खाने में जितनी टेस्टी है, बनाने में भी उतनी ही आसान भी.
सामग्री:
- 2 आम का पल्प
- आधा कप गाढ़ा दही
- 2 टेबलस्पून बादाम (भुने व कटे हुए बादाम)
- 1/4 टीस्पून वेनीला एसेंस
- 5-6 टेबलस्पून मूसली
और भी पढ़ें: टेस्टी इटालियन डेज़र्ट: मैंगो पैनाकोटा (Tasty Italian Dessert: Mango Pannacotta)
विधि:
- बाउल में दही, मैंगो पल्प, वेनीला एसेंस मिक्स करें.
- ग्लास में 1 टेबलस्पून मूसली और भुने हुए बादाम डालकर दही-आम का मिक्स्चर डालें.
- इसी प्रक्रिया को फिर से दोहराएं.
- ऊपर से भुने हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैंगो ट्रीट: मैंगो फालूदा कस्टर्ड (Mango Treat: Mango Falooda Custard)