- 2 आम का पल्प
- आधा कप गाढ़ा दही
- 2 टेबलस्पून बादाम (भुने व कटे हुए बादाम)
- 1/4 टीस्पून वेनीला एसेंस
- 5-6 टेबलस्पून मूसली
- बाउल में दही, मैंगो पल्प, वेनीला एसेंस मिक्स करें.
- ग्लास में 1 टेबलस्पून मूसली और भुने हुए बादाम डालकर दही-आम का मिक्स्चर डालें.
- इसी प्रक्रिया को फिर से दोहराएं.
- ऊपर से भुने हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied