- 1 कप सीताफल का पल्प
- 1 लीटर दूध
- 1 कप शक्कर
- 2 टीस्पून सामा (पिसा हुआ)
- 1 टीस्पून इलायची
- 1/4 टीस्पून केवड़ा एसेंस
- 1 टीस्पून देसी घी
- थोड़ा-सा केसर (2 टीस्पून दूध में भिगोया हुआ)
- थोड़े-से केसर फ्लेक्स गार्निशिंग के लिए
- कड़ाही में देसी घी गरम करके पिसा हुआ सामा डालकर गुलाबी होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर अलग रखें.
- एक पैन में दूध उबाल लें.
- जब दूध थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब उसमें भुना हुआ सामा डालकर पकाएं.
- फिरनी के गाढ़ा होने पर शक्कर, केसर का घोल व इलायची पाउडर डालकर उबाल लें.
- 5 मिनट बाद आंच से उतार लें और ठंडा होने दें.
- 2 घंटे बाद सीताफल का पल्प और केवड़ा एसेंस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- केसर फ्लेक्स से सजाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें.
- 2 घंटे बाद ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied