Close

पार्टी स्पेशल स्वीट: रस मलाई जार डेजर्ट (Party Special Sweet: Ras Malai Jar Dessert)

पार्टी के स्पेशल स्वीट बनाने प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह ईज़ी और इंस्टेंट स्वीट डिश बनाए. फ्रेश क्रीम और रसमलाई का कॉम्बिनेशन आपको देगा एक नया टेस्ट. यह १० मिनट्स रेसिपी खाने में  डिलिशियस और बनाने में बहुत आसान है, तो जरूर ये टेस्टी स्वीट जार रेसिपी. RASMALAI jarसामग्री:
  • 2 जार
  • आधा कप फ्रेश क्रीम (फेंटी हुई)
  • 1 कप रसमलाई (रेडीमेड)
  • थोड़ा-सा पिस्ता (बारीक़ कटा हुआ)
विधि:
  • जार में सबसे पहले क्रीम की लेयर रखेंं.
  • फिर रसमलाई की लेयर सेट करें.
  • जार के भरने तक इस प्रकिया को दोहराएं.
  • पिस्ते से सजाकर सर्व करें.
नोट:
  • रसमलाई की जगह अपनी इच्छानुसार गुलाबजामुन या रसगुल्ले भी ले सकते हैं.
और भी पढ़ें: ड्राय फ्रूट्स फिरनी

Share this article