Close

पिंक लेमोनेड: कूल फ्लेवर (Pink Lemonade: Cool Flavour)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पिंक लेमोनेड बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं. Pink Lemonade सामग्री:
  • 2 टेबलस्पून रोज़ सिरप
  • ढाई कप चिल्ड सोडा
  • 8-10 पुदीने के पत्ते
  • 2 टेबलस्पून नींबू का रस
  • 6 टेबलस्पून शक्कर पाउडर
  • चुटकीभर नमक
और भी पढ़ें: कीवी-स्ट्रॉबेरी स्मूदी  विधि:
  • पुदीने के पत्तों में 1 टेबलस्पून पानी डालकर दरदरा पीस लें.
  • इसमें नींबू का रस, शक्कर पाउडर, रोज़ सिरप और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • ग्लास में इस मिक्स्चर को डालकर चिल्ड सोडा डालें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: चोको चीकू स्मूदी 

Share this article