पोहा वड़ा-पाव - Poha vada pav
सामग्री: वड़ा बनाने के लिए: 1-1 कप सूरन, रतालू और शक्करकंद (तीनों उबले व मैश किए हुए), 200 ग्राम पोहा (भिगोकर पानी निथारा हुआ), 1 कप शिमला मिर्च और प्याज़ (बारीक़ कटे हुए), 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 1-1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर और दालचीनी पाउडर, आधा कप हरा धनिया कटा हुआ, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, डेढ़ टीस्पून शक्कर, थोड़ी-सी सूजी, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल, 4-5 पाव याबन्स. सर्व करने के लिए: 2-2 टेबलस्पून हरी चटनी और मीठी चटनी. विधि: तलने के लिए तेल, सूजी और बन्स को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करके चपटे वड़े बना लें. सूजी में थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बना लें. इस घोल में वड़े को डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. प्रत्येक बन्स को बीच में से काटकर हरी और मीठी चटनी लगाएं. पोहा वड़ा रखकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied