- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
क्विक स्नैक्स: मसाला काजू (Quick Snacks- Masala Kaju)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Kids
टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी बनाना चाहते हैं, तो यह मसाला काजू ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 500 ग्राम मैदा
- 1 कप चावल का आटा
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- मोयन के लिए तेल
विधिः
- मैदे के आटे में नमक और तेल का मोयन डालकर कड़क आटा गूंध लें.
- चावल के आटे में घी का मोयन डालकर गूंधकर मोटी रोटी बेल लें.
- मैदे के आटे की चावल के आटे से मोटी रोटी बेलकर उसके ऊपर चावल की रोटी रख दें.
- फिर उसके ऊपर मैदे की रोटी रखकर थोड़ा दबाकर बेल लें.
- इसे बिस्किट कटर से काटकर काजू का शेप दे दें.
- गरम तेल में पहले इसे तेज आंच पर फिर धीमी आंच पर गुलाबी होने तक तल लें.
- इसके ऊपर चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर व नमक बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मेथी मसाला मठरी