- 2 कप दूध, आधा कप दही
- 1/4 टीस्पून दालचीनी पाउडर
- 4-4 टीस्पून मेपल सिरप और शहद
- 1 कप ओट्स (पिसा हुआ)
- आधा कप रसबेरी
- बाउल में दूध और ओट्स पाउडर मिलाकर ढंककर 30 मिनट तक रखें, ताकि ओट्स नरम हो जाए.
- फिर इसमें दही, शहद, मेपल सिरप, थोड़ी-सी रसबेरी और दालचीनी पाउडर मिक्स करें.
- ढंककर फ्रीज़र में सेट होने के लिए 3-4 घंटे तक रखें.
- सर्व करने से पहले बची हुई रसबेरी से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied