Close

स्नैक्स कॉर्नर: रॉ मैंगो-अनियन पकौड़े (Snacks Corner-Raw Mango-Onion pakoda)

टी टाइम स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो मैंगो-कांदा भजिया बेस्ट ऑप्शन है. मैंगो का यह नया फ्लेवर सभी को बेहद पसंद आएगा, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी पकौड़ा रेसिपी.  Raw Mango and Onion Bhajiya सामग्रीः
  • आधा कप कद्दूकस किया हुआ कच्चा आम
  • 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ आलू
  • 1/4 कप पतले स्लाइस में कटा प्या़ज़
  • आधा कप बेसन
  • 2 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • एक बाउल में उपरोक्त सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा घोल बनाकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके छोटे-छोटे पकौड़े तल लें.
  • गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: राजस्थानी मिर्ची वड़ा

Share this article