- 1 कप चावल, आधा कप मूंगदाल
- थोड़े-से करीपत्ते
- 4 टेबलस्पून घी
- चुटकीभर हींग
- 1-1 टीस्पून जीरा, राई और कालीमिर्च का दरदरा पाउडर
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप काजू, (थोड़े-से गार्निशिंग के लिए रखें)
- पैन में चावल और दाल डालकर 5 मिनट तक भून लें.
- 2 टेबलस्पून घी डालकर दोबारा दाल-चावल को 2 मिनट तक भूनें.
- पैन को आंच से उतार लें. कुकर में 4 ग्लास पानी, नमक, जीरा और भुने हुए दाल-चावल डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर कुकर को ठंडा होने दें.
- एक पैन में घी गरम करें.
- राई, हींग, काजू और करीपत्ते डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- कालीमिर्च पाउडर और पकी हुई खिचड़ी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied