Close

समर डिलाइट: ऑरेंज एंड स्ट्रॉबेरीज़ आइस पॉप्स (Summer Delight: Orange And Strawberries Ice Pops)

आइस्क्रीम (Ice cream) केवल बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी बहुत पसंद होती है, इसलिए तो आइस्क्रीम को लंच या डिनर के बाद कभी भी डेज़र्ट के तौर पर खा सकते हैं. डेज़र्ट लवर्स को यहां पर बताई गई ऑरेंज एंड स्ट्रॉबेरीज़ आइस पॉप्स (Orange And Strawberries Ice Pops) भी बेहद पसंद आएगी. इसे आप किट्टी या वीकेंड पार्टी पर मेहमानों को सर्व कर सकते है. Orange And Strawberries Ice Pops सामग्री:
  • आधा कप स्ट्रॉबेरी
  • 2 कप संतरे का जूस
  • आधा कप शक्कर
  • 1 कप पानी
  • 2 टीस्पून शहद
और भी पढ़ें: समर ट्रीट: चीकू कुल्फी (Summer Treat: Chikoo Kulfi) विधि:
  • ब्लेंडर में सारी सामग्री को ब्लेंड करें.
  • आइस पॉप स्टिक कंटेनर में इस मिश्रण को डालकर आइस स्टिक लगाएं.
  • 8-10 घंटे तक फ्रीज़र में सेट होने के लिए रखें.
नोट:
  • आइस पॉप्स बनाने के लिए सीज़नल फ्रूट्स के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- केला-पपीता, चीकू-तरबूज़ आदि.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: चॉकलेट ठंडाई बॉल्स (Sweet Treat: Chocolate Thandai Balls)

Share this article