- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
समर ट्रीट: लीची आइसक्रीम (Summer Treat: Lychee IceCream)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , THEMES , Sweets & Desserts , Kids
अगर आप अपने घर पर हाउस पार्टी ऑर्गनाइज़ कर रहे हैं, तो लीची आइसक्रीम (समर ट्रीट: लीची आइसक्रीम Lychee IceCream)) को अपने मेनू में ‘स्पेशल डेजर्ट’ के रूप में एड कर सकते हैं. इसका डिलीशियस फ्लेवर मेहमानों को जरूर पसंद आएगा.
सामग्री:
- 12 लीची (बारीक टुकड़ों में कटी हुई)
- 1 कप फ्रेश क्रीम
- आधा कप शक्कर
- 2 टेबलस्पून काजू-बादाम-पिस्ता (कटे हुए)
विधि:
- फ्रेश क्रीम और शक्कर को मिक्स करके बीटर से फ्लफी होने तक फेंट लें.
- इसमें लीची के टुकड़े और काजू-बादाम-पिस्ता मिलाकर फ्रिजर में 6-7 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- जब आइसक्रीम जम जाए, तो इसे दोबारा बीटर से फेंट लें.
- ट्रे में डालकर दोबारा 6-7 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- ठंडी-ठंडी लीची आइस क्रीम सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: मैंगो आइस्क्रीम (Sweet Treat: Mango Ice cream)