सूरती मसाला थेपला (SURATI MASALA THEPLA)
सामग्री: डेढ़ कप गेहूं का आटा, सेंकने के लिए तेल. पीसने के लिए: आधा-आधा कप हरी मूंग दाल (भिगोकर पानी निथारी हुई) और हरा धनिया, 2-2 टेबलस्पून दही और शक्कर, 1-1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, गरम मसाला पाउडर और जीरालू, 1/4-1/4 टीस्पून हींग और हल्दी पाउडर, आधे नींबू का रस, 1-1 टेबलस्पून तेल और धनिया-जीरा पाउडर, नमक स्वादानुसार- सबको मिलाकर पीस लें. विधि: पिसी हुई सामग्री को गेहूं के आटे में मिलाकर आटा गूंध लें. थेपले बेलकर तेल लगाकर सेंक लें. Ingredients: 1/2 cup wheat flour, oil to bake. For grinding: Half-a-half cup green moong dal (soaked water is dried) and Green coriander, 2-2 tablespoons curd and sugar, 1-1 teaspoon garlic paste, Grind ginger-green chilli paste, garam masala powder and spinach, 1 / 4-1 / 4 tsp asafoetida and turmeric powder, half lemon juice, 1-1 tablespoon oil and coriander-cumin powder, salt to taste- mix them all together. Method: Mix the stuffed wheat with wheat flour and knead the dough. Hepel bell peeled and put oil in it.
Link Copied