Close

स्वीट बाइट: चॉकलेट-कोकोनट बॉल्स (Sweet Bite: Chocolate-Coconut Balls)

खाने के बाद मीठा खाने का मन करता है, तो बाहर की मिठाइयां खाने की बजाय अब घर में ही बनाएं. जी हां, हम आपके लिए लाएं हैं स्वाद और सेहत से भरपूर चॉकलेट-कोकोनट बॉल्स. कोको पाउडर और नारियल के फ्लेवर वाली इन बॉल्स को बनाना भी आसान है. तो फिर देर किस बात की, चलिए आज ही ट्राई करते हैं ये टेस्टी बॉल्स. Chocolate-Coconut Balls सामग्रीः
  • 12-16 मारी बिस्किट्स
  • 3 टेबलस्पून सूखा नारियल (ग्रेट कर लें/दरदरा पीस लें)
  • 2 टेबलस्पून कोको पाउडर
  • आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क
  • कलर्ड वर्मिसिली कोटिंग के लिए
विधिः
  • बिस्किट को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
  • इसमें कोको पाउडर, नारियल और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर कलर्ड वर्मिसिली से कोटिंग करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: नटी चॉकलेट लड्डू (Sweet Bite: Nutty Chocolate Laddoo)

Share this article