Close

स्वीट ट्रीट: कलरफुल चॉकलेट ठंडई बॉल्स (Sweet Treat: Colourful Chocolate Thandai Balls)

होली के मौके पर आप ट्राई कर सकते हैं कलरफुल चॉकलेट ठंडई बॉल्स। बनाने में जितने आसान हैं, खाने में भी उतने ही टेस्टी भी. सामग्री:
  • 2 कप स्पॉन्ज केक का चूरा, चॉकलेट सिरप (रेडीमेड), ठंडई सिरप (रेडीमेड)
  • थोड़े-से मिक्स नट्स (बारीक कटे हुए)
  • थोड़े-से चॉकलेट स्प्रिंकल्स (डेकोरेट करने के लिए)
विधि:
  • केक के चूरे में मिक्स नट्स और ठंडई सिरप मिलाकर मीडियम साइज के बॉल्स बनाएं.
  • इन बॉल्स को चॉकलेट सिरप में डुबोकर चॉकलेट स्प्रिंकल्स में अच्छी तरह से रोल कर लें.
  • फ्रिज में 1 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: भांग की लस्सी (Holi Special: Bhang Ki Lassi)

Share this article