नए साल के अवसर पर डिनर के बाद कुछ स्वीट खाने का मूड है तो दलिया स्ट्रॉबेरी पुडिंग (Dalia Strawberry Pudding) बेस्ट ऑप्शन है. दलिया, क्रीम और स्ट्रॉबेरी तीनों का मिक्स कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक स्वीट रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप भुना हुआ दलिया
- 1 कप क्रश की हुई स्ट्रॉबेरी
- 1 कप मीठी क्रीम
- गार्निशिंग के लिए स्ट्रॉबेरी स्लाइस
और भी पढ़ें:
फ्रूट कस्टर्ड
विधिः
- भुने हुए दलिया में क्रश की हुई स्ट्रॉबेरी और 2 कप पानी मिलाकर कुकर में 10 मिनट तक पकाएं.
- पक जाने पर कांच के बाउल में पहले दलिया की लेयर डालें.
- स्ट्रॉबेरी स्लाइस डालकर मीठी क्रीम डालें.
- स्ट्रॉबेरी स्लाइसेस से गार्निश करके एकदम ठंडा करके परोसें.
नोट:
चाहें तो चॉकलेट सिरप भी डाल सकते है.
और भी पढ़ें: मिक्स फ्रूट्स-साबूदाना पुडिंग
[amazon_link asins='B00QPS8BAW,B00L926CUU,B00ZRPJQP8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0b871253-ebc7-11e7-a2cf-6d631248da27']