- 3 आलू (बड़े व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- 1/4 कप ऑलिव ऑयल
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- लहसुन की कलियां 7-8 (कुटी हुई)
- 2 टेबलस्पून पार्सले लीव्स (क्रश की हुई)
- अवन को 400 डिग्री फेरेनहाइट पर प्रीहीट करें.
- बाउल में आलू, ऑलिव ऑयल, नमक, कालीमिर्च पाउडर और कुटा हुआ लहसुन डालकर टॉस करें.
- बेकिंग ट्रे में बेकिंग शीट लगाकर आलू की लेयर फैलाएं और प्रीहीट अवन में 45-50 मिनट तक बेक करें.
- बीच-बीच में अवन से निकालकर पलटें.
- सुनहरा व क्रिस्पी होने पर अवन से निकाल लें.
- पार्सले लीव्स से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied