- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
टी-टाइम आइडियाज: इंस्टेंट कोल्ड कॉफी (Tea-Time Ideas: Instant Cold Coffee)

By Poonam Sharma in Veg , Regional Cuisine , Drink-Beverage , Veg North Indian
आज हम लाएं हैं कॉफी के शौक़ीन लोगों के लिए कोल्ड कॉफी बनाने की आसान विधि। मिन्टों में बनने वाली इस कॉफी को बनाना बहुत आसान है और इसका टेस्ट उतना ही लाजवाब। तो फिर आज शाम को अपनों के साथ बैठ कर लीजिये टेस्टी कोल्ड कॉफी का मज़ा.
सामग्री:
- 1 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
- 1/4 कप गरम पानी
- 3-4 टेबलस्पून शक्कर
- 2 कप ठंडा दूध
- 6-8 आइस क्यूब्स
विधि:
- ब्लेंडर में कॉफी पाउडर, गरम पानी और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें.
- ठंडा दूध डालकर दोबारा ब्लेंड करें.
- ग्लास में उड़ेलकर आइस क्यूब्स डालें. ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें.
यह भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: पान-गुलकंद शेक (Cool Flavour: Paan-Gulkand Shake)
Summary
Recipe Name
Cold Coffee (कोल्ड कॉफी)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On