Close

वीकेंड स्पेशल- कोल्हापुरी मटन (Weekend Special- Kolhapuri Mutton)

यदि आप वीकेंड पर कुछ स्पेशल डिश ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. कोल्हापुरी मटन खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में उतना ही आसान भी है. यदि आप अपने वीकेंड का स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो घर पर ही ट्राई करें ये ईज़ी और क्विक रेसिपी. Kohlapuri Mutton सामग्री:
  • आधा किलो मटन (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 टमाटर (कटा हुआ)
  • 1 प्याज़ (कटा हुआ)
  • आधा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 4-5 कालीमिर्च
  • 4-5 साबूत लालमिर्च
  • 2 टीस्पून खसखस
  • 2 टीस्पून साबूत धनिया
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • तेल आवश्यकतानुसार
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • कुकर में आवश्यकतानुसार पानी और मटन डालकर उबाल लें.
  • मिक्सर में प्याज़, टमाटर, अदरक लहसुन का पेस्ट, कालीमिर्च, लालमिर्च, खसखस और साबूत धनिया डालकर पीस लें.
  • फिर पैन में तेल गरम करके पिसा हुआ मसाला, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर 7-8 मिनट तक भूनें.
  • अब इसमें मटन, नमक और नारियल मिलाकर कुछ देर और भूनें.
  • फिर थोड़ा पानी डालकर पकाएं.
  • गरम परांठे या रोटी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मटन कोरमा

Share this article