तिल-मूंगफली के लड्डू
(Til-Moongfali Ka Laddu)

तिल बर्फी (Til Burfi)

सामग्री 1-1 कप हैवी क्रीम और मिल्क पाउडर 3/4 कप स़फेद तिल 1 टीस्पून इलायची पाउडर आधा कप शक्कर
विधि पैन को गरम करके तिल को 3-4 मिनट तक भून लें. इसी पैन में क्रीम और मिल्क पाउडर को मिलाकर आंच पर रखें. लगातार चलाते हुए 8-10 पकाएं. गाढ़ा होने पर इसमें भुना हुआ तिल डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. जब मिक्सचर एकसार हो जाए, तो आंच कम कर दें और शक्कर पाउडर व इलायची पाउडर मिलाकर 1-2 मिनट लगातार चलाते हुए भून लें. जब मिक्सचर एकसार हो जाए, तो आंच बंद कर दें. चिकनाई लगी थाली में मिक्सचर को फैलाएं. मनचाहे शेप में काटकर 2 घंटे तक सेट होने के लिए रखें. सर्व करें.बाजरा-तिल का मीठा पुआ
(Bajra-Til Ka Mitha Pua)

पैन में गुड़ और पानी डालकर पिघलाएं. जब गुड़ अच्छी तरह से पिघल जाए, तो आंच बंद कर दें. एक बाउल में बाजरे का आटा, स़फेद तिल और मोयन का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. गुड़वाला पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें. आटे को 10 मिनट तक ढंककर रखें. हाथों पर थोड़ा-सा तेल लगाकर दोबारा गूंध लें. थोड़ा-थोड़ा आटा लेकर छोटी और पतली टिक्की बनाएं. कड़ाही में तेल गरम करके इन टिक्कियों को धीमी-धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. एयर टाइट कंटेनर में भर कर रखें.
यह भी पढ़ें: नान-परांठा स्पेशल- सोया मेथी गार्लिक नान / मेथी-मक्का परांठा (Naan-Paratha Special- Soya Methi Garlic Naan/Methi-Makka Paratha)
Link Copied