दिव्यांका की फैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है और हो भी क्यों ना वो टीवी की आदर्श बहू जो हैं. बचपन से ही दिव्यांका बहुत बहादुर थीं. वो मिस भोपाल भी रह चुकी हैं. देखें उनकी अनसीन तस्वीरें अभी से लेकर बचपन तक की इस वीडीयो के ज़रिए.
जेनी टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती स्टार हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आज इतनी हॉट दिखनेवाली जेनिफ़र बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफ़ी काम कर चुकी हैं और आप उन्हें उनके कैरेक्टर के नाम से पहचानते भी हैं. देखें उनका रिवाइंड लुक अभी से लेकर बचपन तक की इन अनदेखी तस्वीरों में.
दिया और बाती हम में भाभो के किरदार से मशहूर नीलू राजस्थान से हैं और कई राजस्थानी फ़िल्मों में काम भी कर चुकी हैं. देखें इस टैलेंटेड एक्ट्रेस का रिवाइंड लुक- कैसी दिखती थीं वो यंग एज में और अपनी शादी के वक़्त!
स्मिता बंसल को आज बालिका वधू की प्यारी सासू मां के रूप में सब जानते हैं लेकिन वो काफ़ी अरसे से टीवी में काम कर रही हैं. देखें उनका रिवाइंड लुक.