सिंपल राइस बनाने की बजाय आज फैमिली के लिए कुछ नया ट्राई करते हैं, जिसे खाकर सभी लोग आपकी तारीफ कर उठें-
सामग्री:
- 3/4 कप बासमती चावल (30 मिनट तक भिगोया हुआ)
- 2 कप पुदीने के पत्ते
- 4 हरी मिर्च, दालचीनी का एक टुकड़ा
- आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 3 टेबलस्पून ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टीस्पून तेल
- 1 तेजपत्ता और बड़ी इलायची
- 4 लौंग
- आधा स्टारफूल
- 1-1 प्याज़ और टमाटर (कटे हुए)
- आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून घी
- 1 कप पानी
- आधा कप तले हुए काजू
- 1 कप पानी
विधि:
- मिक्सी में पुदीना, हरी मिर्च, दालचीनी, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नारियल डालकर पीस लें.
- पैन में तेल गरम करके सारे साबुत मसाले और प्याज़ डालकर नरम तक भून लें.
- पुदीने का पेस्ट, टमाटर, हरी मटर, सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
- चावल, घी और पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- काजू से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied