Close

राइस कॉर्नर: पाइनेप्पल जर्दा राइस (Rice Corner: Pineapple Zarda Rice)

चलिए आज कुछ नया और टेस्टी ट्राई करते हैं और बनाते हैं पाइनेप्पल जर्दा राइस. सामग्री:
  • 1 कप भिगोया हुआ बासमती चावल
  • अनान्नास के 6 टुकड़े (गोलाई में कटे हुए)
  • 2-2 इलायची और लौंग
  • आधा-आधा कप देसी घी और मावा (मैश किया हुआ)
  •  2-2 लौंग और हरी इलायची
  • आधा कप शक्कर
  • 2-2 टेबलस्पून काजू (कटे हुए), बादाम-पिस्ता (कटे हुए), किशमिश
  • चुटकीभर नमक
  • 1 टेबलस्पून कैस्टर शुगर
विधि:
  • एक पैन में 1/4 कप घी गरम करके किशमिश, इलायची, लौंग, बादाम और काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
  • आवश्यकतानुसार पानी, नमक और भिगोया हुए चावल डालकर ढंककर हाफ कुक होने तक पकाएं.
  • कैस्टर शुगर और मावा डालकर चावल को 1-2 मिनट तक पकाएं.
  • एक दूसरे पैन में पहले पाइनेप्पल के स्लाइस सेट करें. बचा हुआ घी, कैस्टर शुगर, पका हुआ राइस फैलाएं.
  • बचा हुआ मावा, बादाम और पिस्ता बुरककर पैन को तवे पर रखें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
  • पाइनेप्पल की खुशबू आने पर आंच बंद कर दें.
  • गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस-सेसमे स्वीट बॉल्स (Rice-Sasame Sweet Balls)

Share this article