Close

राइस कॉर्नर: स्प्राउट्स पुलाव (Rice Corner: Sprouts Pulao)

बच्चों को टिफ़िन में हेल्दी डिश देना चाहते हैं, तो स्प्राउट्स पुलाव दे सकते हैं, ये खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी बहुत आसान है.

सामग्री:

  • डेढ़ कप बासमती चावल (30 मिनट तक भिगोया हुआ)
  • आधा कप स्प्राउट्स
  • ढाई कप पानी
  • 3 टेबलस्पून तेल
  • 1/4-1/4 टीस्पून जीरा, गरम मसाला पाउडर और राई
  • 1-1 तेजपत्ता और साबुत लाल मिर्च
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 2 लौंग
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (दोनों कटे हुए)
  • पेस्ट (2 हरी मिर्च और 4 लहसुन का)
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके जीरा, राई, लाल मिर्च और साबुत मसाले डालकर भून लें.
  • प्याज़ और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
  • टमाटर, सारे पाउडर मसाले, नमक और स्प्राउट्स डालकर भून लें.
  • भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढंककर चावल के नरम होने तक पकाएं.
  • हरा धनिया बुरककर सर्व करें.

Share this article