Close

राइस कॉर्नर: वेजीटेबल स्टू विद घी फ्राइड राइस (Rice Corner: Vegetable Stew With Ghee Fried Rice)

फ्राइड राइस को अब मंचूरियन के साथ खाने की बजाय वेजिटेबल स्टू के साथ सर्व करें। वेजिटेबल स्टू और फ्राइड राइस का कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा.


सामग्री: वेजीटेबल स्टू के लिए:

  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 1 कटी हुई हरी मिर्च
  • 3-4 साबूत कालीमिर्च
  • 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • उबली हुई सब्ज़ियां (आधा आलू, आधी गाजर, 4-5 बींस, आधी शिमला मिर्च, 5 टुकड़े फूलगोभी)
  • 1 कप पनीर क्यूब्स
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 2 कप कोकोनट मिल्क
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया

    घी फ्राइड राइस के लिए:
  • 1 कप पका हुआ चावल
  • 1 टेबलस्पून घी
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • आधा-आधा टीस्पून राई, उड़द दाल और चना दाल
  • 10-12 टेबलस्पून काजू
  • 1 साबूत लाल मिर्च
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया

विधि:

वेजीटेबल स्टू के लिए:

  • पैन में तेल गरम करके कालीमिर्च, हरी मिर्च, करीपत्ते और अदरक डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • उबली हुई सब्ज़ियां और पनीर डालकर 2 मिनट तक भून लें. नमक, कालीमिर्च पाउडर और कोकोनट मिल्क डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. हरा धनिया डालकर आंच बंद कर दें.

    घी फ्राइड राइस के लिए:
  • पैन में घी गरम करके राई, उड़द दाल, चना दाल, साबूत लाल मिर्च, हरी मिर्च और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
  • काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
  • पका हुआ चावल, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
  • आंच बंद कर दें और वेजीटेबल स्टू के साथ सर्व करें.

Share this article