फ्राइड राइस को अब मंचूरियन के साथ खाने की बजाय वेजिटेबल स्टू के साथ सर्व करें। वेजिटेबल स्टू और फ्राइड राइस का कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा.

सामग्री: वेजीटेबल स्टू के लिए: 
- 1 टेबलस्पून तेल
 - 1 कटी हुई हरी मिर्च
 - 3-4 साबूत कालीमिर्च
 - 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
 - थोड़े-से करीपत्ते
 - उबली हुई सब्ज़ियां (आधा आलू, आधी गाजर, 4-5 बींस, आधी शिमला मिर्च, 5 टुकड़े फूलगोभी)
 - 1 कप पनीर क्यूब्स
 - नमक स्वादानुसार
 - 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
 - 2 कप कोकोनट मिल्क
 - 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
घी फ्राइड राइस के लिए: - 1 कप पका हुआ चावल
 - 1 टेबलस्पून घी
 - थोड़े-से करीपत्ते
 - आधा-आधा टीस्पून राई, उड़द दाल और चना दाल
 - 10-12 टेबलस्पून काजू
 - 1 साबूत लाल मिर्च
 - नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
 - थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया
 
विधि:
वेजीटेबल स्टू के लिए:
- पैन में तेल गरम करके कालीमिर्च, हरी मिर्च, करीपत्ते और अदरक डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
 - उबली हुई सब्ज़ियां और पनीर डालकर 2 मिनट तक भून लें. नमक, कालीमिर्च पाउडर और कोकोनट मिल्क डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. हरा धनिया डालकर आंच बंद कर दें.
घी फ्राइड राइस के लिए: 
- पैन में घी गरम करके राई, उड़द दाल, चना दाल, साबूत लाल मिर्च, हरी मिर्च और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
 - काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
 - पका हुआ चावल, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
 - आंच बंद कर दें और वेजीटेबल स्टू के साथ सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	