रिचा चड्ढा और अली फजल की दोस्ती क्या प्यार में बदल गई है? लगता तो कुछ ऐसा ही है, क्योंकि दोनों की ये तस्वीरें कुछ यही बयां कर रही है. रिचा और अली ने फिल्म फुकरे में साथ काम किया था और जल्द ही दोनों फुकरे रिटर्न्स में भी नज़र आने वाले हैं. लेकिन जिन तस्वीरों की हम बात कर रहे हैं, वो इस फिल्म के सेट की नहीं है, बल्कि वेनिस की हैं, जहां अली की फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर पर अली का साथ देने पहुंची रिचा.
यह भी पढ़ें: What! प्रेग्नेंट अक्षय कुमार ने जन्म दिया 6 बच्चों को, देखें वीडियो!
रिचा ने अली के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे ज्यादा प्राउड की बात नहीं हो सकती कि तुमने सब ख़ुद से किया है! फिल्म में भी शानदार और शानदार फिल्म.’
अली भी रिचा की फिल्म जिया और जिया का प्रमोशन करते रहते हैं.
Link Copied
