हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. कहा जा रहा है कि हाल ही में इन दोनों ने एक फोटोशूट भी करवाया है. बता दें कि रिद्धिमा और जसकरण की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले वो अपने पति को डिवोर्स दे चुकी हैं. वहीं जसकरण भी अपनी पत्नी अश्विनी से अलग हो चुके हैं . दोनों की मुलाकात साल 2013 में सीरियल दो दिल एक जान के सेट पर हुई थी.
जिसके बाद से दोनों दोस्त बन गए थे. पिछले साल से दोनों ने डेटिंग शुरू की थी. जसकरण मिले जब हम तुम, रंग बदलती ओढनी, एक मुट्ठी आसमान और दो दिल एक जान जैसे शोज में काम कर चुके हैं. वहीं रिद्धिमा भी सीरियल दिल से दिल तक, अकबर बीरबल और सीरियल गुलाम में मल्दावाली के रोल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल देखते हैं कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं.
ये भी पढ़ेंः नवाबी नखरेः जिम जाने लगे हैं एक साल के तैमूर
[amazon_link asins='B078TH3Y8G,B0792T1RKV,B0795TV2KN,B078C8R32X' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9f2d6251-0711-11e8-8def-63130e42db8f']
Link Copied
