- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी क...
Home » पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर...
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर! सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी श्रंद्धाजलि (RIP Former President Pranab Mukherjee- Bollywood Celebs Mourn)

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ३१ अगस्त, सोमवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार की शाम को ८४ वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बड़े दुखी मन से मैं आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूं कि मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अब नहीं रहे. अस्पताल के डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद भी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि आपने गंभीर समय में उनका साथ दिया.’ पूर्व राष्ट्रपति के निधन से पूरा देश में दुख की लहर हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कंगना रनौत
मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते लिखा है, ‘यह बहुत ही दुखद खबर है. प्रणब मुखर्जीजी हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. वो कमाल के लीडर और बेमिसाल इंसान थे.’
Such a terrible news, he will be etched in our memories as one of the finest leaders and an absolute gentleman #PranabMukherjee pic.twitter.com/135nPlYGsa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2020
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया- एक बेहतरीन राजनेता थे प्रणब मुखर्जी. हमारे एक उत्कृट नेता के खोने से दुखी मित्रों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
A statesman par excellence! My heartfelt condolences to the friends & family grieving the loss of one of our finest leaders, Shri #PranabMukherjee. May he rest in peace 🙏
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) August 31, 2020
अजय देवगन
India loses a great statesman & respected leader 🙏 My condolences to the family.#PranabMukherjee
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 31, 2020
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. आपसे मिलना और पुरुस्कार प्राप्त करना मुझे और पति राज कुंद्रा के लिए बड़े गर्व का क्षण था. आपकी आत्मा को शांति मिले. मेरी हार्दिक संवेदना.’
Extremely saddened to hear of the passing of our former President Shri #PranabMukherjee🙏🏼It was a moment of great pride for @TheRajKundra & me to have met & received our awards from you. Rest in peace,Sir💐
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 31, 2020
My heartfelt condolences to @ABHIJIT_LS & the entire family in this time.
तापसी पन्नू
Had the honour of meeting him, watching #Pink in his presence , followed by a very warmly hosted dinner for the entire team. Can never forget the experience, his kind words n gesture that day. You will be missed sir 🙏🏼 #PranabMukherjee https://t.co/p8nUoXcP5a
— taapsee pannu (@taapsee) August 31, 2020
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने लिखा- एक सच्चे राजनेता! भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति… देश को बड़ा नुकसान!
Respected across ideological and political lines .. a true statesman .. Bharat Ratna and former President of India .. a great loss to the Nation #PranabMukherjee Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/DKcc9en3sJ
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 31, 2020
रितेश देशमुख
अभिनेता रितेश देशमुख ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की. कैप्शन लिखा- गहरा दुख !! भारत के लिए बड़ा नुकसान है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी सर को भारत के विकास के लिए उनके काम और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदना पूरे परिवार और उनके लाखों फॉलोवर्स के लिए है.
Deeply Saddened!! A big loss for India. Former President of India Hon Shri #PranabMukherjee Sir will be forever remembered for his work & contribution for the development of India. My deepest condolences to @ABHIJIT_LS ji, the entire family & his millions of followers. https://t.co/nMnLj5g3Wt pic.twitter.com/FZVNEo8eh5
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 31, 2020
रकुल सिंह प्रीत
रकुल सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. 2020 में एक और लॉस.
Deeply saddened by the passing away of former president Shri Pranab Mukherjee! My condolences to his family . Yet another Loss in 2020. 😓😓 #RIP
— Rakul Singh (@Rakulpreet) August 31, 2020