जब उनसे पूछा गया कि आशा ने उनकी ज़िंदगी में क्या बदलाव लाए हैं. तो रित्विक बोले, “हमारा रिश्ता बहुत मज़बूत है. मैं उसके ऊपर पूरी तरह निर्भर हूं. वो मेरी ज़िंदगी में ठहराव और शांति लेकर आई है. सबकी तरह मेरे में भी बहुत-सी कमियां हैं, जिन्हें वो सुधारती रहती है. उसने मुझे बेहतर इंसान बना दिया गया. मेरा ग़ुस्सा मेरी सबसे बड़ी कमज़ोरी थी, लेकिन उसने उसे भी कम करने में मदद की है, क्योंकि उसे मुझसे दोगुना ग़ुस्सा आता है.”
आशा के ग़ुस्से के बारे में बात करते हुए रित्विक ने कहा, “ वो किसी दूसरे पर ग़ुस्सा नहीं निकालती, बल्कि मेरे ऊपर ही अपना पूरा ग़ुस्सा निकालती है और मुझे इसकी ख़ुशी है. मैं उसका कुशन और पंचिंग बैग हूं और मैं पूरी ज़िंदगी बने रहना चाहता हूं. उसके ग़ुस्से से मुझे बहुत लाभ हुआ है, क्योंकि उसके कारण मुझे अपना ग़ुस्सा कंट्रोल में रखना पड़ता है,ताकि वो ठीक रहे. ”
सबसे ज़रूरी चीज़ उन दोनों की शादी, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रित्विक ने कहा, “ हमने 23-24 साल की उम्र में डेटिंग करना शुरू किया. लोग हमें कहते हैं कि हमें शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि हम काफी समय से साथ हैं. लेकिन मैं सही समय पर शादी करना चाहता हूं, ताकि हमें पीछे मुड़कर कभी न देखना पड़े.” एक अच्छे ब्वॉयफ्रेंड की तरह बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उसके लिए अच्छा घर चाहता हूं, वो मेरी राजकुमारी है और मैं उसके लिए महल बनवाना चाहता हूं. एेसा नहीं कि शादी करके ले आया और महल तैयार ही नहीं हुआ. इसलिए मैं उसका इंतज़ार कर रहा हूं.
नच बलिए 6 की यह विजेता जोड़ी जल्द ही शादी करने वाले हैं, पिछले साल आशा ने कहा था कि मैं अगले साल सगाई करना चाहती हूं. रित्विक की मां भी चाहती है कि हमारी शादी जल्दी हो जाए. ग़ौरतलब है कि रित्विक ने मिस उत्तराखंड आशा को तब प्रपोज किया, जब वे पवित्र रिश्ता में साथ काम कर रहे थे. हां कहने के बाद आशा ने प्रपोज़ल को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया,क्योंकि रित्विक को दूसरी एेक्ट्रेसेज़ के साथ घूमते देख आशा को बहुत जलन होती थी, लेकिन फिर देखते देखते दोनों के बीच गहरा प्यार हो गया और बन गई प्यारी-सी लव स्टोरी.
ये भी पढ़ेंः HOT PICS: डब्बू रत्तानी के कैलेंडर के लिए आलिया, दिशा, श्रद्धा, जैकलिन हुईं टॉप लेस
[amazon_link asins='B01NBVNGPC,B01DJ0HYJ2,B077CRGXWK,B077PB734L' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='05a7a10e-fc34-11e7-ae09-4f32be4326dd']
Link Copied
