Close

#Oscars 2023: प्रीति जिंटा पर चढ़ा RRR फीवर, प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्कर्स पार्टी में जूनियर NTR संग एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज (RRR Fever Takes Over Preity Zinta As She Poses With Jr NTR at Priyanka Chopra’s Pre-Oscars Party)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर से पहले प्री-ऑस्कर पार्टी होस्ट की. इस प्री-ऑस्कर पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने एशियन देशों के ऑस्कर नामांकित लोगों को आमंत्रित किया. प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्कर पार्टी में प्रीति जिंटा भी हस्बैंड के साथ पहुंचीं. इस पार्टी में RRR स्टार जूनियर एनटीआर और मिंडी कलिंग के साथ प्रीति ने जमकर पोज दिए.

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर्स 2023 के शुरू होने से पहले अमेरिका के लॉस एंजिल्स में साउथ एशिया एक्सिलेंस पार्टी होस्ट की. यह ऑस्कर्स पार्टी साउथ एशियन देशों के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुने गए लोगों के लिए ऑर्गनाइज की गई थी. जिसमें प्रीति जिंटा, जूनियर एनटीआर, जैकलीन फर्नांडिस और मिंडी कलिंग जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल हुए.

इस प्री-ऑस्कर्स इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इस प्री-ऑस्कर्स पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

प्रीति जिंटा ने भी साउथ के फेमस और 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ ली सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ में प्रीति ने  कैप्शन लिखा है- सभी ऑस्कर नॉमिनीज को बहुत-बहुत बधाई. आप सभी के लिए साउथ एशिया के लोग प्रार्थना कर रहे हैं.

प्रीति जिंटा और जैकलीन फर्नांडीज भी सेल्फी क्लिक और सोशल मीडिया पे शेयर किया. एक अन्य तस्वीर में प्रीति अपने पति जीन गुडएनफ और गुनीत मोंगा के साथ नज़र आ रही हैं, जिनकी डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को इस साल के अकादमी पुरस्कार में नामांकित किया गया है.

इस डाभी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि लास्ट नाइट हम सभी ने जमकर मस्ती की है.

प्रीति ज़िंटा के लिए ये साउथ एशियन एक्सेलन्सी सेलिब्रेशन बहुत ही स्पेशल था. जहां पर उन्हें पुराने दोस्त मिले और नए दोस्तों से उनकी मुलाक़ात हुई.

एक्ट्रेस की एलबम में मलाला यूसुफजई, फैशन डिजाइनर फाल्गुनी पीकॉक और' नेवर हैव आई एवर स्टार्स' पूर्णा जगन्नाथन और मेगन सूरी सहित अन्य लोग भी शामिल थे.

Share this article