Close

रूबीना दिलैक ने दिया प्यारी-सी जुड़वां बेटियों को जन्म, एक्ट्रेस के जिम ट्रेनर ने कंफर्म की गुड न्यूज, लेकिन बाद में किया पोस्ट को एडिट (Rubina Dilaik Gives Birth To Cutesy Twin Baby Girls, Her Gym Trainer Confirms The News Edits Post Later)

टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जुड़वां बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन गए हैं, लेकिन अभी तक कपल ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. हालाँकि टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के जिम ट्रेनर ने एक्सीडेंटली इस न्यूज को शेयर कर दिया.

रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के क़दम खुशियों के मारे ज़मीन पर नहीं है. पर क्या करें खबर ही कुछ ऐसी है. कपल अपने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के घर जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ है.

रुबीना और अभिनव उन कपल में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ की हर छोटी बड़ी अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, पर अभी तक कपल ने इस गुड न्यूज के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं किया है. ट्रेनर द्वारा रुबीना के जुड़वाँ बच्चियों की खबर जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कपल के फैंस कमेंट कर उन्हें बधाइयाँ देने लगे. 

इंडिया फोरम के अनुसार रुबीना के जिम ट्रेनर ने सबसे पहले इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि एक्ट्रेस ने जुड़वाँ बेटियों को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद में सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को एडिट कर दिया.

एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव पहले से ट्विन्स बेबी के होने की उम्मीद कर रहे थे. रूबीना ने 16 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्वीट से नोट के साथ औपचारिक रूप से इस खुश खबर का खुलासा किया कि जुड़वाँ बच्चे भी हो सकते है.

इस खुश खबर की घोषणा के बाद से रूबीना और अभिनव को सोशल मीडिया पर उनके फैंस का ढेर सारा प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला.

Share this article