Close

पति अभिनव शुक्ला को मिस कर रही हैं रुबीना दिलैक,एक महीने से हैं दोनों दूर (Rubina Dilaik misses Husband Abhinav Shukla, Shares Romantic Pics)

बिग बॉस सीजन 14 की विनर और चर्चित टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इसी महीने की शुरुआत में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. इस समय भी रुबीना दिलैक क्वारंटीन हैं लेकिन अब एक महीने बाद रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं. रुबीना दिलैक ने अपनी और अभिनव की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिसमे दोनों साथ हैं और उन्ही पलों को मिस रही हैं रुबीना दिलैक।

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से होम क्वारंटाइन हो गयीं थीं जिसके कारण वे अभिनव शुक्ला से नहीं मिल सकती थीं और उसी दौरान अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भाग लेने के लिए केप टाउन चले गए हैं. रुबीना और अभिनव को एक दूसरे से मिले हुए लगभग 1 महीने का वक़्त बीत चूका है. और अब रुबीना को अभिनव की काफी याद आ रही है. बीते दिनों अभिनव की सास ने ट्वीट करके एक्टर से कहा था कि वह गेम पर फोकस करें क्योंकि उनकी प्रिंसेस का ख्याल रखने के लिए वह यहां पर हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना इस समय अपनी माँ के घर में होम कारण्टीन हैं. जहाँ उनकी बहन ज्योतिका भी उनके साथ क्वारंटीन हैं. रुबीना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें उन्होंने दिखाया है कि उनका क्वारनटीन कैसा कट रहा है. ज्योतिका रियलिटी टीवी शो में अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए भी नजर आई थीं. अब यहां कोविड के वक्त में भी वह अपनी बहन के साथ हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक टीवी की लोकप्रिय जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा भी जहाँ उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी था. लेकिन इसी शो में रुबीना ने खुलासा किया था कि उनके और अभिनव के बीच तलाक होने वाला है. हालाँकि इस मुद्दे पर दोनों को काफी पॉपुलैरिटी मिली और शो के दौरान ही दोनों ने अपने बीच की दूरियों और गलतफहमियों को ठीक कर फिर से साथ रहने का फैसला किया.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अब साथ हैं और अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. रुबीना के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अभिनव ने भी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें मिस करने की बात कही थी वहीँ अब रुबीना ने भी पति अभिनव से दूर होने की अपनी व्यथा को व्यक्त किया है.

Share this article