छोटे पर्दे की किन्नर बहू के नाम में मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने 21 जून को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला (Sbhinav Shukla) से शादी की थी. दोनों ने शिमला के आलिशान पैलेस में ग्रैंड तरीके से शादी रचाई थी, हालांकि इस कपल को शादी के बंधन में बंधे हुए 1 महीने से ज़्यादा का समय बीत चुका है, बावजूद इसके दोनों के हनीमून प्लान का अभी दूर-दूर तक कोई पता नहीं है. दरअसल, शाही शादी और ग्रैंड रिसेप्शन के बाद हनीमून पर जाने की बजाय रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला दोनों ही अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए, लेकिन शादी के क़रीब एक महीने बाद रुबीना ने ख़ुलासा किया है कि आख़िर क्यों उनके हनीमून प्लान में इतनी देरी हो रही है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया कि शादी के तुरंत बाद वो अपने सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' के शूटिंग पर लौट गईं तो वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला अपने शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' की शूटिंग में बिज़ी हो गए. रुबीना की मानें तो शादी के बाद दोनों अपने-अपने काम में इतने ज़्यादा बिज़ी हो गए हैं कि वो एक-दूसरे का दीदार भी बड़ी ही मुश्किल से कर पाते हैं. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे का साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौक़ा तक नहीं मिलता है, लेकिन वो इसे भी एन्जॉय कर रहे हैं.
रुबीना का कहना है कि शूटिंग से पैक अप के बाद दोनों को एक साथ गुज़ारने के लिए मुश्किल से एक घंटे का समय मिलता है. उसमें भी वो 15-20 मिनट में अपने पति अभिनव के लिए कुछ बनाना पसंद करती हैं. रुबीना की मानें तो अभिनव के लिए खाना बनाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उधर हनीमनू में हो रही देरी पर रुबीना का कहना है कि फिलहाल हम दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में काफ़ी बिज़ी हैं. इसलिए अभी तक हनीमून को लेकर कोई प्लान नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि वो कुछ महीने बाद हनीमून पर जाएंगी और उनके दिमाग़ में कुछ जगहों के नाम भी है, लेकिन जब दोनों को काम से फुर्सत मिलेगी तब हनीमून डेट और डेस्टिनेशन दोनों फाइनल करेंगे.
ग़ौरतलब है कि रुबीना 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में एक किन्नर बहू का किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि रुबीना और अभिनव ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फ़ैसला किया था और शादी के बाद अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा वक़्त चुराकर दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जानें हिना ख़ान ने प्रियांक शर्मा का क्यों उड़ाया मज़ाक? (Hina Khan Mocks Priyank Sharma)
Link Copied